.

.
.

आजमगढ़ : हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेता


जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में फूंका बांग्लादेश का पुतला, भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की

आजमगढ़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर खुलेआम हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में बैठक कर कलेक्ट्रेट चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया। हरिवंश मिश्रा ने कहा बांग्लादेश में रह रहे हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को चिन्हित कर खुलेआम हत्या की जा रही है, दुर्दांत बांग्लादेशियों द्वारा हमारी बहन बेटियों माताओ का बलात्कार कर हत्या की जा रही है, पुरुषों महिलाओं को मार कर फांसी पर लटकाना और मृत शवो को रोड पर घसीटा जा रहा है जिसका वीडियो भी बनाकर बांग्लादेशियों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है। हमारा हिंदू समाज सहनशील है लेकिन उनके कृत्य को देखकर हिंदू समाज के सब्र का बांध टूट रहा है। भारत सरकार के प्रधानमंत्री कठोर कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश में हिंदू समाज पर निर्मम अत्याचार होने को संज्ञान में लेते हुए बांग्लादेशी सरकार को खुली चेतावनी दें कि हिंदुओं की हत्या में सम्मिलित लोगों को वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर फांसी पर लटकाने का काम करें और हिंदू समाज को कड़ी सुरक्षा प्रदान करें। भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया ने कहा बांग्लादेशियों द्वारा भारी संख्या में अभी तक हिंदुओं की हत्या की गई है और हजारों हिंदू भाइयों को खुलेआम हत्या की धमकी, डरा धमका कर जबरन धर्म परिवर्तन खुलेआम कराया जा रहा है, हमारे देश में भारी संख्या में बांग्लादेशी रोहंगीया फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रेलवे स्टेशन, ओवर ब्रिज, मंदिरों के आसपास भीख मांग कर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें। पुतला दहन करने वालों में शमशेर सिंह, संजीव सिंह बच्चा, रामनिवास सिंह, शिवकुमार मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, अश्वनी मिश्रा, अभिषेक पांडे, हरेंद्र चौहान, रमेश मधुकर, रामप्रताप सिंह मोनू, हरकेश राजभर, शोभित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment