आजमगढ़: शहर के सिधारी थाना अंतर्गत मूसेपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने सूचना के आधार पर बीती देर शाम को छापेमारी की। इस दौरान तीन युवतियों व दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि इसी में एक जोड़ा भी शामिल है जो आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी गौरव शर्मा, सिधारी थाना की पुलिस मौजूद रही। पुलिस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि पुलिस ने इससे पूर्व भी सीओ सिटी के नेतृत्व में देवखरी के समीप कार्रवाई की थी। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरफुद्दीनपुर के समीप स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। जिसके बाद सीओ के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम व पुरुष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिसमें ओल्ड स्पा सेंटर के संचालक राजेश यादव को भी पकड़ा गया है। मामले में संबंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment