कई नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति,तहसील स्तर से छांटेंगे प्रतिभा
हरिऔध कला केंद्र में 22 सितंबर तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
आजमगढ़: जिला प्रशासन ने इस वर्ष भी आजमगढ़ महोत्सव-2024 की तैयारी शुरू कर दी है। 18 से 22 सितंबर का आयोजित महाेत्सव के लिए हर्रा की चुंगी स्थित राजकीय आइटीआइ के प्रांगण का चयन किया गया है। पांच दिनी कार्यक्रम में एक दिन लोकप्रिय पंजाबी गायक व पाप गायक व रैपर मीका सिंह महोत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा अन्य विधा के नामचीन कलाकारों को आमंत्रण दिया जाएगा। जिनकी सूची तैयार की जा रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने सोमवार को हरिऔध कला केंद्र में प्रेस-प्रतिनिधियों से कार्यक्रम की रूप-रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और सुझाव भी लिए। आयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य डा. पीयूष सिंह ने भी कार्यक्रम की जानकारी दी और सुझावों पर चर्चा की। एडीएम एफआर ने बताया कि राजकीय आइटीआइ के अलावा हरिऔध कला भवन में भी अलग-अलग दिन विभिन्न प्रतियोगितिएं होगी। साइकिल रेस, ट्राइसाइकिल रेस, मिनी मैराथन आदि खेलों की भी प्रतियोगिता होगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment