बसपा नेत्री डॉ. इंदु चौधरी भी मौके पर पहुंच कर लोगों के साथ धरने पर बैठी
आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में एक ही रात दो गांवों में अराजक तत्वों ने डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो वह आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए। वहीं लोकसभा लालगंज सीट से बसपा प्रत्याशी रहीं डॉ. इंदु चौधरी भी मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गईं। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने व आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराने में जुटी रही। अहरौला थाना क्षेत्र के भेदौरा मोलनापुर व भैसासुर पांती में डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है। रविवार की रात में किसी समय अराजक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया है। जब गांव के लोगों ने सुबह खंडित प्रतिमा देखा तो आक्रोशित हो गए। दोनों गांव के लोग अपने गांव में खंडित हुई प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। उधर, प्रतिमा खंडित होने की सूचना लालगंज लोकसभा की प्रत्याशी रहीं डॉ. इंदु चौधरी को मिली तो वे भदौरा मोलनापुर गांव में पहुंचकर धरने पर बैठ गईं। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही, लेकिन ग्रामीण खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment