सठियांव स्थित आर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़: पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ हुई बर्बरता के विरोध में चारों तरफ से आवाजें उठने लगीं हैं। इस क्रम में शनिवार को सठियांव स्थित आर के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बीएएमएस के छात्र छात्राओं ने ' हमे न्याय चाहिए' सहित अन्य नारे लगा लगा दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ चिकित्सकों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले मेडिकल विद्यार्थियों में आकाश यादव, अवनींद्र यादव, शिवांश, शशांक, अतुल, विप्रो, खुराक, प्रभात, यश यादव, मयुरी, देवेश, अभय, अंशिका, जूली, अंकिता, उम्मे हवीवा, दीक्षा, पलक, अंजली, प्रगति, साधना आदि शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment