चार दिन पूर्व मेंहनगर के शेखपुर चट्टी के पास युवक को मारी थी गोली
आजमगढ़ : जिले की मेंहनगर पुलिस ने बुधवार को पुरानी रंजिश में चार दिन पूर्व शेखपुर चट्टी के पास युवक को गोली मारने के आरोपित गंभीरपुर के तियरी संग्रामपुर के धमेंद्र उर्फ छोटई, मेंहनगर के शेखूपुर निवासी दीपक यादव को अछैबर पुलिया गौरा से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास तमंचा कारतूस बरामद किया है। समसुद्दीनपुर गांव निवासी मोलू यादव ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया था कि चार दिन पूर्व वह गांव के मयंक यादव उर्फ मंटू के साथ शेखपुर चट्टी पर गया था। जहां पहले से शेखपुर गांव के दीपक यादव, जग्गी यादव, विनय यादव उर्फ गोलू यादव, गहुनी के अभय राय शेखुपुर चट्टी पर आए हुए थे। पुरानी रंजिश को लेकर वही कहासुनी होने लगी विपक्षी के साथी मयंक को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मोलू यादव ने बीच-बचाव कर मना किया तो दीपक यादव ने तमंचे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो देखा कि मोलू यादव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका उपचार चल रहा है। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक विरेंद्र यादव द्वारा दोनो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment