स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा की मांग लेकर इंमरजेंसी कक्ष में ताला लगा किया प्रदर्शन
आजमगढ़: कोलकत्ता में प्रशिक्षु चिकित्सिका के साथ हुई वीभत्स घटना से भी जिले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सबक नही ले रहे है।चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। मंडलीय अस्पताल की सुरक्षा बिना डंडे के होमगार्डो के भरोसे नाकाफी साबित हो रहा है। आए दिन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तीमरदारों के हाथो पीट रहे है। इसके बावजूद विभाग व प्रशासन के तरफ से उनकी सुरक्षा का कोई मुक्मल इंतजाम नही हो रहे है। गुरुवार को एक ऐसी ही घटना घटी कि लोगों को जीवन देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को तीमरदारों के क्रोध का सामना करना मुश्किल हो गया है। दुर्घटना में घायल वृद्ध को बिना अनुमति के जबरदस्ती ले जाने पर तीमरदारों का विरोध स्टाफ नर्स को मंहगा पड़ा तो नाराज तीमरदारों ने स्टाफ नर्स और वार्ड आया की पिटाई कर दी। घटना से नाराज चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार की सुबह इमरजेंसी गेट बंद कर अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंंचे एसडीएम सदर अतुल कुमार गुप्ता, शहर कोतवाल शशि मौलि पांडेय और एसआइसी डा.आमोद कुमार ने समझा-बुझाकर सुरक्षा का भरोसा दिया तब जाकर स्वास्थ्य कर्मी काम पर लौटे उसके बाद मरीजों की सेवा बहाल हुई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भलुवाई गांव निवासी 55 वर्षीय बौछारी सोनकर बुधवार की शाम बाजार गए थे। कुछ देर बाद मोपेड से घर लौट रहे थे कि सिवनिहवा बाबा मोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए। परिजन ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया। गुरूवार की शाम को परिजन स्टाफ नर्स को बैगर सूचना दिए घायल को जबरदस्ती ले जा रहे थे।मेल मेडिकल वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स पूनम व वार्ड आया पूजा ने विरोध किया तो नाराज तीमारदार घायल को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए। हालाकि गेट के पास पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया। उसके बाद नाराज तीमरदारों ने मेल मेडिकल वार्ड में तैनात दोनो स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान तीमारदार ने स्टाफ नर्स के हाथ पर वाइपर की पाइप से वार कर उसका हाथ जख्मी कर दिया।घटना की जानकारी जब स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को हुई तो उन्होंने ओपीडी न करने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की मांग को उनके साथ खड़े हो गए। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का मामला दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। उनके सुरक्षा के ठीक ढंग से इंतजाम न हाेने के कारण चिकित्सकों में भी आक्रोश है।चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी की है कि अगर तीमारदारों के खिलाफ कार्रवाई नही हुई तो आगे बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment