.

.
.

आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी

आजादी की लड़ाई में ना कोई हिंदू था ना कोई मुसलमान था सब हिंदुस्तानी थे - मो० नोमान

आजमगढ़: रानी की सराय स्थित ‘आजमगढ़ पब्लिक स्कूल’। कोटिला चेक पोस्ट में 78वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने परेड के साथ विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान एवं प्रधानाचार्या रुपल पांड्या का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, देशभक्ति के इसी वातावरण में छात्र-छात्राओं ने परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी| सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत एक जोरदार भाषण से हुई जिससे सभी लोग बहुत प्रभावित हुए। कार्यक्रम में नन्हे -मुन्ने बच्चों का एक नाटक प्रस्तुत किया गया , जिसमें भारत की गुलामी से लेकर आजादी तक का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा एक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
क्रमशः विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम लोगो के लिए बहुत खास है। हमें यह जानना चाहिए कि आजादी हमें किसी एक के बलिदान से नहीं मिली है बल्कि इसमें हजारों लोगों ने अपना खून बहाया है । तब जाकर हम स्वतंत्र हुए है। उन्होंने कहा यह देश सबका है अगर विकास है तो किसी एक का नहीं बल्कि हम सबका है अतः हमें जातिगत भेदभाव नहीं रखना चाहिए । आजादी की लड़ाई में ना कोई हिंदू था ना कोई मुसलमान था सब हिंदुस्तानी थे ।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि हमें अपने देश की अस्मिता तथा गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए| हम उन वीरों की कुर्बानी का मूल्य नहीं चुका सकते अतः हमें हमेशा देश के प्रति वफादार रहना चाहिए और उनकी कुर्बानी को कभी भी भूलना नहीं चाहिए । अंतिम में उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए और सभी अध्यापकगण एवं अध्यापिकाओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।
उपप्रधानाचार्या रूना खान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी|इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment