फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उ०प्र० आजमगढ़ की 'वेडिंग वर्कशॉप' आयोजित हुई
आजमगढ़: शनिवार को शहर के रोडवेज स्थित एक होटल में फोटोग्राफी उत्पाद बनाने वाली कंपनी फुजीफिल्म ने अपनी शानदार वर्कशॉप का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरआत में बाहर से आए हुए मेंटर गौतम वारिया और फुजीफिल्म के पदाधिकारियों का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया । होटल गोल्डन फॉर्च्यून आजमगढ़ में मेंटर गौतम वारिया ने फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी सिनेमैटिक वीडियो , लाइटिंग बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।मॉडल का वीडियो शूट कर उसके बाद वीडियो एडिट करके दिखाया । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित फोटोग्राफरों ने माॅडल का फोटोशूट किया । उक्त कार्यक्रम में दिनांक 6-7-8 सितम्बर लखनऊ में आयोजित इंडिया फोटो विडियो एक्सपो का पोस्टर भी लांच किया गया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट किया । अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव ने लखनऊ में आयोजित इंडिया फोटो विडियो एक्सपो में प्रतिभाग करने के लिए सभी को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित फुजीफिल्म के ASM रोहित बलानी, RSO राजकुमार तिवारी , RSO विकास मिश्र और आनंद तिवारी और मशहूर मॉडल व भोजपुरी एक्टर अनाया सिंह, उपाध्यक्ष बबलू मधेशिया , जिला प्रभारी प्रकाश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज यादव , सचिव रवि गुप्ता , मीडिया प्रभारी आकाश यादव , उपसचिव विष्णु गौंड तथा अन्य पदाधिकारीगण और जिले भर से आए हुए 117 फोटोग्राफर भाइयों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के समापन में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में आने वाले प्रदेश के सभी लोगों और आजमगढ़ के सभी पदाधिकारियों एवं फोटोग्राफर्स साथियों का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment