.

.
.

आजमगढ़: स्टेडियम में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रास कन्ट्री रेस आयोजित हुई





पुरुष वर्ग (10 कि०मी०) में महेश यादव और महिला वर्ग (05 कि०मी०) में किरन वर्मा सबसे आगे रहे

आजमगढ़: 15 अगस्त 2024 को स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम आजमगढ़ द्वारा पुरुष वर्ग में 10 कि०मी० एवं महिला वर्ग में 05 किमी० क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त रेस प्रातः 06:30 बसे क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा० मनीष त्रिपाठी, संस्थापक विजय सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लछिरामपुर, आजमगढ़ एवं क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन द्वारा हरि झण्डी दिखा कर शुभारम्भ एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इसके उपरान्त क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन द्वारा प्रातः 08:00 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ परिसर में ध्वजारोहण किया गया। उक्त रेस में 85 पुरुष एवं 62 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का परिणाम में पुरूष वर्ग (10 किमी०) की रेस में प्रथम स्थान महेश यादव, जगदीशपुर, द्वितीय स्थान- विवेक प्रसाद, लछीरामपुर, तृतीय स्थान- उक्तर्ष यादव, सेमरा, चतुर्थ सथान- विवेक यादव, विजयीपुर, पंचम स्थान श्रीराम मौर्य, निजामबाद और षष्टम- लवकुश गुप्ता, देवखरी रहे।
वहीं महिला वर्ग (05 किमी०) की रेस में प्रथम स्थान किरन वर्मा, निजामबाद, द्वितीय स्थान मुस्कान प्रजापति, निजामबाद,
तृतीय स्थान- रिया कुमारी, निजामबाद, चतुर्थ सथान- रिंकी वर्मा, बुढनपुर, पंचम सुर्भि चौहान, सलेमपुर, षष्टम आरूषी मोदनवाल, निजामबाद रहीं।
इस अवसर मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव, उप क्रीडाधिकारी, एलआईयू इंस्पेक्टर, मंगल प्रसाद, सचिव, जिम्नास्टिक्स संघ, आजमगढ़, मुकेश यादव, समस्त प्रशिक्षक माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मिथिलेश यादव, मो० इरफान, अरविन्द कुमार कन्नौजिया, गोविन्द यादव, विष्णुलाल, करन श्रीवास्तव, शोएब एवं कार्यालय स्टाफ, लालचन्द चौहान, रितेश कुमार श्रीवास्तव, अबुसैफ सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधकारी सिराजु‌द्दीन द्वारा उपस्थित समस्त खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment