दिल्ली की दर्दनाक घटना के बाद विकास प्राधिकरण ने किया सर्वे,15 बेसमेंट मालिकों को नोटिस जारी
आजमगढ़: दिल्ली के राजेंद्र बिहार में राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने के पर तीन छात्रों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीए(आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) की टीम ने पहले बेसमेंट में संचालित काेचिंग सेंटर एवं प्रतिष्ठानाें और निर्माणाधीन बेसमेंट का सर्वे किया। उसके बाद 15 बेसमेंट मालिकों को सील करने की नोटिस जारी किया। सोमवार को एडीए की टीम ने शहर के मातबरगंज एवं सिविल लाइन में निर्माणाधीन दो बेसमेंट को सील कर दिया। सील करने के कार्रवाई की बाद शहर कोतवाली पुलिस को निगरानी के लिए सिपुर्द कर दिया। दिल्ली की कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद प्रभारी एडीए सचिव/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने तहसीलदार सदर के नेतृत्व में चार सदसीय टीम गठित कर बेसमेंट में नियम विरुद्ध संचालित प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम में एडीए के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और टाउन प्लानर को भी शामिल किया गया था। दो दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेसमेंट में संचालित प्रतिष्ठान, कोचिंग सेंटर और निर्माणाधीन कांप्लेक्स के बेसमेंट को चिह्नित किया गया। जिसमें अभी 15 बेसमेंट मालिकों को सील करने की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई के पहले दिन एडीए के सहायक अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस के साथ विभागीय टीम ने शहर के माबरगंज में शंकर जी तिराहा के समीप पंकज श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव व शोभा श्रीवास्तव द्वारा विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट के कराए जा रहे निर्माण को सील कर दिया। एडीए के टीम उसके बाद सिविल लाइन क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणाधीन बेसमेंट को सील किया। जिसमें संजय सिंह व अजय सिंह द्वारा भी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अनाधिकृत रूप से बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। यहां भी सील करने की कार्रवाई के बाद पुलिस को निगरानी के लिए सिपुर्द कर दिया गया। प्रभारी एडीए सचिव/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि अनाधिकृत निर्माणाधीर व नियम विरुद्ध बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर व प्रतिष्ठानोें की सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment