जामतारा के गैंग के सदस्यों से तीन मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद
आजमगढ़: जनपद की साइबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग के बड़े मामले का राजफाश किया है। झारखंड के जामतारा निवासी दाऊद व जमीरुद्दीन अंसारी गैंग के आजमगढ़ निवासी दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि, दो फरार हो गए। आरोपितों ने फर्जी पते पर बैंक खाता खुलवाकर दो करोड़, 74 लाख रुपये का हेर-फेर किया है। साइबर ठगों ने तीन मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए। 25 अगस्त को साइबर क्राइम पुलिस थाना को शिकायत मिली आजमगढ़ के कुछ व्यक्ति जामतारा झारखंड के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी पते पर फर्जी खाता खोलवाकर फर्जी मोबाइल नंबरों की फिडींग कराकर साइबर फ्राड का पैसा खाते में मंगवाते हैं। पैसों को एटीएम कार्ड से निकालकर कमीशन का 25 प्रतिशत रुपया अपने पास रखते हैं। बाकी पैसा जामतारा गैंग के विभिन्न बैंक खाते में भेज देते हैं। शिकायत को संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए साइबर क्राइम टीम ने लोकेशन के आधार पर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम विमल प्रकाश राय ने चेक पोस्ट तिराहा चकवल रानी की सराय से आरोपित मो. फैसल निवासी गोठावं थाना बरदह व कुलदीप गौतम निवासी नंदनगर थाना निजामाबाद को 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इनके अन्य तीन साथी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, दो पैनकार्ड, पांच आधार कार्ड, एक आधार कार्ड की छाया प्रति व भिन्न-भिन्न 29 बैंक खातों से 2,74,14,695 रुपये, पांच एटीएम कार्ड, दो एटीएम किट डाक्यूमेंट, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक ई-श्रम कार्ड बरामद हुआ।
Blogger Comment
Facebook Comment