मुंबई निवासी ने फिल्म बनाने के नाम पर हाइ कोर्ट के अधिवक्ता से ऐंठे रुपए
आजमगढ़: गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर दयालपुर मोड़ से 30 लाख की ठगी के आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पकड़ा गया विनोद विष्ट नवी मुंबई का निवासी बताया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता व ग्राम सिंघड़ा निवासी प्रेम प्रकाश यादव ने दो अगस्त को तहरीर दी थी। पुलिस को बताया था कि नवी मुंबई के विनोद विष्ट से जान पहचान पहले से है। विनोद फिल्म बनाने का काम करते हैं और फिल्म निर्माण में निवेश करने के लिए बातचीत किए थे। बातचीत के क्रम में विभिन्न तिथियों में 30 लाख रुपये विभिन्न खातों के माध्यम से ले लिया। इसी दौरान आरोपी विनोद विष्ट व उसके दो साथी एक पैकेट में कीमती धातु बताकर मेरे फार्म हाउस सिंघड़ा आए। कहा कि इसके बदले 50 लाख दे दिए जाते हैं तो पैसे के एवज में इसे आपके पास गिरवी रख देंगे। जब पैकेट खोलकर देखा गया तो रुई में लिपटा हुआ एक तांबे का लोटा निकला। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआइ अनुपम जायसवाल, आरक्षी धीरज सिंह शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment