आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने 25000 के इनामी अभियुक्त कर्रार हैदर पुत्र शमीम हैदर को गिरफ्तार किया है। फरार अभियुक्त पर नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। जिले के एसपी ने 25000 का इनाम भी रखा था। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के विरूद्ध कुर्की की भी कार्रवाई की जा चुकी है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नेवादा के रहने वाले कर्रार हैदर पर 17 जुलाई 2023 को पीड़िता के परिजनों ने मुबारकपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपी ने नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर लिया है। इस मामले में मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पीड़िता को भी बरामद कर लिया गया। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। इसी बीच विवेचनाधिकारी संजय सिंह को सूचना मिली की घटना में फरार चल रहे इनामी कर्रार हैदर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद के पास है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment