सिधारी पुलिस ने दो जगह की छापेमारी, 6450 रुपये, ताश की 02 गड्डी व 02 गमछे बरामद
आजमगढ़: एसपी हेमराज मीना के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अवैध रुप से जुआ खेलने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09-08-2024 को थाना प्रभारी सिधारी मय हमराह, उ0नि0 प्रमोद कुमार मद्धेशिया मय हमराह को सूचना मिली कि कांशीराम आवास जाफरपुर में हार जीत की बाजी लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 13 व्यक्तियों 1. महेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 रामरूप चौहान उम्र करीब 43 वर्ष ग्राम गेलवारा थाना सिधारी ,2. बेचू चौहान पुत्र रामधारी चौहान उम्र 35 वर्ष ग्राम गेलवारा थाना सिधारी ,3. विरेन्द्र चौहान पुत्र शिवचरण चौहान उम्र 47 वर्ष ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, 4. अनिश कुमार सेठ पुत्र स्व0 हीरालाल सेठ उम्र 46 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, 5. गुड्डू चौहान पुत्र रामधारी चौहान उम्र 30 वर्ष ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, 6. मो0 मोसीम पुत्र अब्दुल रहीम उम्र 30 वर्ष ग्राम सोनबुजरू थाना रौनापार , 7. जितेन्द्र निषाद पुत्र कैलास निषाद उम्र 35 वर्ष ग्राम दलालघाट थाना कोतवाली आजमगढ़, 8. मुलायम सोनकर पुत्र जितेन्द्र सोनकर उम्र 23 वर्ष ग्राम परखा रसूलपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, 9. इस्लाम अहमद पुत्र स्व0 नजरूल्लाह उम्र 50 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी , 10. विनोद निगम पुत्र शिवनाथ निगम उम्र 35 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, 11. राधेश्याम गोड़ पुत्र स्व0 कन्हैया गौंड़ उम्र 31 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, 12. अजय वर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम वर्मा उम्र 40 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, 13. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामपत चौहान उम्र 30 वर्ष ग्राम मुण्ड़ा थाना सिधारी को समय करीब 17:50 बजे गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान समस्त अभियुक्तों से 1940/- रुपये बरामद हुए तथा मौके पर मालफड़ से 1870/- रुपये, ताश के पत्ते/गड्डी व 01 सफेद रंग का गमछा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 293/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय को किया गया। इसी क्रम में दिनाँक 09-08-2024 को सिधारी थाना प्रभारी , उ0नि0 नीतीश सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि खोजापुर घाट पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 09 व्यक्तियों 1. सलीम पुत्र मैनूद्दीन शाह निवासी चकइनामी थाना सिधारी उम्र 40 वर्ष, 2. रमेश निषाद पुत्र बदन निषाद उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम खोजापुर थाना सिधारी, 3. दुर्गा निषाद पुत्र रामअवध निषाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम खोजापुर थाना सिधारी, 4. मुन्ना बेग पुत्र इनाम बेग निवासी ग्राम चकइनामी थाना सिधारी उम्र करीब 35 वर्ष, 5. सर्वजीत निषाद पुत्र गाधी निषाद निवासी चककालिका थाना सिधारी उम्र करीब 42 वर्ष, 6. सरवन निषाद पुत्र बाबूराम निषाद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम चक कालीका थाना सिधारी , 7. गोरख नाथ निषाद पुत्र रामधारी निषाद उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम चककालिका थाना सिधारी, 8. इंकलाब निषाद पुत्र कोमल निषाद उम्र 30 वर्ष ग्राम मतौलीपुर थाना सिधारी, 9. भरत निषाद पुत्र रूमल निषाद उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम मतौलीपुर थाना सिधारी आजमगढ़ को समय करीब 18:15 बजे गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान समस्त अभियुक्तों से 1080/- रुपये बरामद हुए तथा मौके पर मालफड़ से 1560/- रूपये, ताश पत्ते/गड्डी व 01 लाल रंग का गमछा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment