.

.
.

आजमगढ़: धन दोगुना कराने का झांसा दे 10 लाख ठगने वाले 02 इनामी गिरफ्तार


15-15 हजार का था पुरस्कार, सरायमीर पुलिस हुई कामयाब

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाने की पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करते थे। इन दोनों पर पुलिस ने पहले से इनाम घोषित कर रखा था। पूर्व में दर्ज कई मामलों में लिप्त आरोपियों की तलाश में सरायमीर थाने की पुलिस जुटी हुई थी। इसी कड़ी में आज आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
सरायमीर थाने के प्रभारी यादुवेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित राम जतन ने सरायमीर थाने में दिसंबर 2020 में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि शैलेन्द्र मिश्रा और रविशंकर उपाध्याय और राम सागर जो कि सुलतानपुर जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने को लैण्डमार्क एण्ड इन्फ्रा इस्ट्रक्चर इण्डिया लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस पुष्पबिहार कालोनी बीना जिला-सागर मध्य प्रदेश के एमडी डायरेक्टर बताकर पीड़ित को स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर रकम डबल करने का प्रलोभन दिया। प्रार्थी और उसके परिवार वालो का फर्जी बैंक शाखा जौनपुर खोलवा कर इनके परिवार के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी सर्टिफिकेट जारी कर लगभग 10 लाख रूपया हड़प लिया गया। आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। सरायमीर थाने के प्रभारी यादुवेन्द्र पांडेय ने दोनों आरोपियों शैलेन्द्र मिश्रा और रामसागर को करछा बार्डर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment