.

.
.

आजमगढ़: चोरी का 02 कुन्तल सरिया बरामद, 03 अपराधी गिरफ्तार


सिधारी थाना पुलिस ने भदुली अण्डर पास के निकट गिरफ्तार किया,एक अभियुक्त के पास चाकू भी मिला


आजमगढ़: सिधारी थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी गये 02 कुन्तल सरिया व 01 चाकू के साथ 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 11.08.24 को वादी मुकदमा विपिन कुमार अग्रवाल पुत्र मंगरू मुन्नी देवी ग्रामोघोर सेवा चन्द समिति जाफरपुर आजमगढ़ ने थाना सिधारी पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के फैक्ट्री से कापर फोर लाईन तार, एल्यूमिनियम तार, सरिया, एक्साइड की बैट्री, व इमरान UP बैट्री एल्यूमीनियम डाई की चोरी कर ली गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना सिधारी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना उ0नि0 प्रमोद मधेशिया द्वारा की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की घटना का अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिधारी को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में आज दिनांक 13.08.24 को उ0नि0 प्रमोद मद्धेशिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त साहिल कुमार पुत्र विजय, शिवम पुत्र बेचूराम निवासीगण पुरा ठकुराई थाना सिधारी और विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को भदुली अण्डर पास के पास से सुबह गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उक्त में चोरी की 02 कुन्तल सरिया बरामद किया गया तथा अभियुक्त विवेक पुत्र छोटेलाल निवासी बिहरोजपुर मठिया थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद हुआ । पुलिस अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय को चालान किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment