.

.
.

आजमगढ़: संकल्प दिवस के रूप में मनाई पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि



चंद्रशेखर जी अन्याय के विरुद्ध चट्टान की तरह रहते थे अडिग - विक्रांत सिंह रिशू , एमएलसी

आजमगढ़: प्रथम समाजवादी विचारक युवा तुर्क नेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का समूचा जीवन संघर्षों से भरा रहा जो आज के परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक और हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है अन्याय के विरुद्ध वे हमेशा चट्टान की तरह अडिग रहते थे उक्त बातें विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशू ने कही वे सोमवार को ट्रस्ट परिसर में आयोजित देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 17 वीं पुणयतिथि पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन कर रहे थे । उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में बिना विचलित हुए अन्याय के प्रति चट्टान की तरह अधिक होकर संघर्ष करने वाले वह इकलौते नेता थे उन्होंने जीवन में पद की लूट के लिए कभी कार्य नहीं किया । देश में आपातकालीन स्थिति के दौरान जब कोई भी नेता आवाज उठाने की हिमाकत नहीं कर रहा था तो चंद्रशेखर जी ने चट्टान की तरह कांग्रेसी हुकूमत से टकराकर उन्हें बैक फुट पर जाने के लिए विवश कर दिया तभी से उन्हें युवा तुर्क नेता के रूप में भी जाना जाने लगा । एमएलसी रिशु ने कहा की जहानागंज के रामपुर में स्थित चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट में उनकी आदम कद प्रतिमा युवाओं को शून्य से शिखर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष की प्रेरणा सदैव प्रदान करती रहेगी। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के आरंभ में एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने चंद्रशेखर जी की मूर्ति पर जब बड़ी माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तो पूरा ट्रस्ट परिसर और चंद्रशेखर जी अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा चंद्रशेखर जी का नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा। पूर्व मंत्री यशवंत सिंह के प्रतिनिधि उदयशंकर चौरसिया ने आगतजनों के प्रति आभार प्रकट किया । इसके बाद रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, ब्लॉक प्रमुख सठियांव अरविंद सिंह, सुनील सिंह बल्लू, प्रमुख रमेशकन्नोजिया, शमशेर सिंह, बृजेश कादू, लालबहादुर सिंह लालू, अशोक पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, मनेन्द्र सिंह, जमाल अहमद, शमशुद्दीन प्रधान, धमेंद्र सिंह उर्फ झब्लु सिंह, विजय बहादुर सिंह ,बंगाली यादव, भक्कू सिंह, अजय सिंह, बृजेश कांदु, सहित अन्य लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट प्रबंधक बृजेश कांदू तथा संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment