मुख्य आरोपित और कटे सिर की तलाश जारी ,घटना में प्रयुक्त फावड़ा,पिकअप, बाइक व तमंचा बरामद
आजमगढ़: आखिरकार पुलिस ने एक दिन पूर्व खोद कर निकाली गई सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली। साथ ही अपहृत चालक की हत्या में शामिल दो बदमाशों को तमंचा व कारतूस के साथ जीयनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा, पिकअप, मोटरसाइकिल, मोबाइल व फर्जी दस्तावेज बोलेरो पिकअप भी बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि अपराधियों ने पिकअप लूटकर चालक की हत्या कर सिर कटी लाश को एक घर के अंदर मिट्टी में दबाने का कार्य किया था। घटना में शामिल मुख्य आरोपित जो अभी फरार है उस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। कुलदीप सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी रुद्रपुर भलुही ने जीयनपुर कोतवाली पर 11 जुलाई को तहरीर देकर बोलोरो पिकअप चालक पिता शैलेंद्र सिंह के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया जिसके बाद जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय व लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल के साथ जांच में जुट गई। वहीं मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात्रि 10:30 बजे विक्रम इंटर कॉलेज के सामने मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर लाल रंग की बाइक पर सवार व्यक्ति को पकड़ा जिसे अपना नाम रामछवि पुत्र बृज मोहन निवासी नगरीपार थाना दोहरीघाट बताया जिसके पास से अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं बाइक को सीज कर पूछताछ की जिसने बताया कि शंकर कनौजिया पुत्र लालचंद निवासी हाजीपुर से 12 वर्ष पूर्व मऊ जेल में मुलाकात हुई जिसके बाद उसके मित्रता हो गई। वही शंकर के मित्र छांगुर नाई पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी मोहम्मदपुर के साथ मिलकर हम तीनों लोग लकड़ी कटवाने का कार्य करने लगे लकड़ी को लाने व लें जाने के लिए बोलोरो पिकअप का भाड़ा देना पड़ता था। जिससे बचने के लिए फर्जी वाहन दस्तावेज बनाए इसके बाद शंकर कनौजिया ने 1 जुलाई को गोरखपुर से लाटघाट के लिए बोलोरो पिकअप बुक की और 3 जुलाई को 3:00 बजे लाटघाट में बोलोरो पिकअप आ गई। जिसको लेकर बोलोरो पिकअप में सवार होकर रौनापार मार्ग पर रामपुर के सामने स्थित शंकर कनौजिया के भाड़े के मकान पर ले गए जहां चालक को खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया गया इसके बाद उसको मकान के अंदर फावड़े से धड़ और सर को अलग कर मिट्टी के अंदर गाड़कर ऊपर से घास फूस और मिट्टी डाल दी गई। वहीं शंकर मृतक का कटा सिर लेकर चल गया और बोलेरो पिकअप को छांगुर नाई को सुपूर्द कर दिया गया। वहीं जीयनपुर पुलिस ने कल्याणपुर पुलिया से छांकुर नाई उम्र 31 वर्ष को मोबाइल व पिकअप के फर्जी दस्तावेज के साथ 4:30 बजे हिरासत में लिया। वहीं उसकी निशान देही पर बोलोरो पिकअप शिवाजी इंटर कॉलेज से बरामद की गई। वहीं दर्ज मुकदमा में आर्म एक्ट वाहन सीज की धारा की वृद्धि कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुख्य आरोपित शंकर कनौजिया फरार है। गिरफ्तारी के बाद ही उप जिलाधिकारी व उच्च अधिकारी की मौजूदगी में मकान के अंदर से अपहृत चालक का धड़ बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी राम छवि पर मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना में कुल 26 संगीन मुकदमें दर्ज है। उक्त घटना का जीयनपुर प्रभारी निरीक्षक व लाटघाट चौकी इंचार्ज ने चार दिन के अंदर तत्परता दिखाते हुए सफल अनावरण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment