.

.
.

आजमगढ़: विजय रथ पर सवार अर्जुन ने दो स्वर्ण पदकों के निशान भेद दिए



मेहनगर क्षेत्र निवासी अर्जुन ने दिल्ली में प्री स्टेट शूटिंग में दो स्वर्ण पदक जीत जिले का मान बढ़ाया


आजमगढ़: नई दिल्ली में चल रही 23वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर अर्जुन प्रताप सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र ही नहीं वरन् जिले का मान बढ़ाया है। अचूक निशानेबाज अर्जुन ने 50 मीटर राइफल प्रोन एवम् थ्री पोजिशन वर्ग में जिले को प्रथम स्थान दिलाते हुए पूरे प्रदेश में शिखर पर स्थापित कर दिया है।
प्रदेश के एक होनहार निशानेबाज अर्जुन सिंह मेंहनगर तहसील के जमुवां गांव के निवासी स्व० रणधीर सिंह के पुत्र हैं। वर्ष 2022 में इन्होंने अपने इस सपने को परिवार वालों से साझा किया और परिजनों का आशीर्वाद लेकर इस सफर की शुरुआत की। अपनी लगन और प्रतिभा के दम पर अपने नाम का डंका पूरे देश में बजवाया। इनकी पहली सफलता 11 सितंबर 2022 को दादरी नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश की 18वीं प्री स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में वाराणसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर राइफल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किए जाने से हुई। इसी सत्र के 25 सितंबर को डा० करनी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद न्यू दिल्ली में आयोजित उत्तर प्रदेश की 45वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में अर्जुन ने वाराणसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुआ 50 मीटर राइफल स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने के साथ ही एक दिसंबर 2022 को केरला के तिरुवनंतपुरम में चल रही 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष वर्ग में 591.7 अंक प्राप्त कर रिनाउंड शॉट की उपाधि प्राप्त की। 26 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित 46वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन वर्ग में कांस्य एवम् 50 मीटर प्रोन (आईएसएसएफ) वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। इस वर्ष
बुधवार को नई दिल्ली में चल रही 23वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर अर्जुन सिंह ने दो स्वर्ण पदक जीतकर 50 मीटर राइफल प्रोन एवम् थ्री पोजिशन वर्ग में जिले को प्रथम स्थान दिलाने का गौरव प्राप्त किया। गुरुवार को अपने गृहजनपद पहुंचे अर्जुन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। जिले का मान बढ़ाने वाले निशानेबाज अर्जुन प्रताप सिंह ने इस संबंध में बताया कि इस उपलब्धि के पीछे मेरा दृढ़ संकल्प और दिन- रात की गई मेहनत का बहुत बड़ा हाथ है। इतने कम समय में जो मुकाम हमने हासिल किया है इसके लिए हमारे प्रशिक्षक, परिजनों एवं शुभचिंतकों का बड़ा योगदान है। सभी के आशीर्वाद से आने वाले समय में मैं अपने हुनर से पूरे विश्व में जिला , प्रदेश और देश के नाम का परचम लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment