.

.
.

आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ


क्षेत्राधिकारी क्राइम शुभम अग्रवाल IPS ने विद्यार्थियों से किया संवाद

आजमगढ़: सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को सहायक पुलिस अधिक्षक / क्षेत्राधिकारी क्राइम शुभम अग्रवाल (आई०पी०एस०) की अध्यक्षता में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आगाज हुआ। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि शुभम अग्रवाल को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात विधान तिवारी ने अतिथि को फुलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। साइबर क्राइम से जुड़ी अधिकाधिक जानकारी जैसे आनलाइन मनी फ्रॉड, जालसाजी, हैकिंग इत्यादि अनेक प्रकार के क्राइम के विषय में और उनसे बचाव से सम्बन्धित जानकारी आई०पी०एस० शुभम अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मध्य दीं। विद्यार्थियों ने सहायक पुलिस अधिक्षक से भी साइबर क्राइम से जुड़े अनेक विषयों पर प्रश्न भी पुछे, जिनका अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने उत्तर दिया और समझाया। विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने बच्चों को साइबर क्राइम से सचेत रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य विधान तिवारी के आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment