डॉ अनुराग राय की टीम ने 2 घंटे 40 मिनट में जिले में पहली बार सफल कंधा प्रतिस्थापन किया
आजमगढ़: जनपद में पहली बार ग्लोबल हॉस्पिटल में एक महिला का शोल्डर रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया। सफलता पूर्वक यह ऑपरेशन अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग राय ने किया है। अमिलाई निवासी प्रेमशिला राय उम्र 55 वर्ष कुछ दिनों पूर्व अपने घर पर ही फिसल कर गिर गयी थी l उसके बाद उनके कन्धे में फ्रैक्चर हो गया था। कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद कंधे के दर्द से वह लगातार परेशान थी। ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अनुराग राय से परामर्श लेने के बाद उनकी बीमारी और दर्द का कारण का पता चला। डॉ अनुराग राय ने अपनी टीम के साथ 02 घंटे 40 मिनट का शोल्डर रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया जोकि सफल रहा। अब मरीज स्वस्थ है और उसमें तेजी से सुधार हो रहा है। डॉ अनुराग राय ने बताया कि जिनका कन्धा शुगर की वजह से जाम हो जाता है या कोई पुराना फ्रैक्चर होता है तो उसकी वजह से कन्धा खुलता नहीं है उस स्थिति में कन्धा बदलना पड़ता है l ग्लोबल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि अस्पताल में निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जनपद के मरीजों को जिन समस्याओं के लिए दूसरे जनपद में जाना पड़ता था उसे जनपद में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुषमान कार्ड धारकों को भी हमारा संस्थान निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment