भारत रक्षा दल ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण को ज्ञापन सौंप की मांग
आजमगढ़: नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के बिछाये गए भूमिगत विद्युत केबिल और वितरण के लिए लगाए गए डी.पी. क्षतिग्रस्त हो कर लोगों के जान माल के लिए खतरा बन गए हैं उसे दुरुस्त करने आदि की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा की विगत वर्षों में नगर में विद्युत आपूर्ति के लगाई गयी केबिल, डी पी आदि में धांधली करके घटिया किस्म की सामग्री लगा कर नियमो, मानकों की अनदेखी करके मनमाने स्थान पर लगा दी गयी, जो टूट कर बिखर रही है जिससे अक्सर लोगों और जानवरों को करंट लग जाता है। विगत सप्ताह लालडिग्गी बांध पर लगी डी पी पर करंट लगने से एक युवक की मृत्यु भी हो चुकी है, इस दुर्व्यवस्था को अति शीघ्र ढीक नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कार्यकर्ताओ के मांग पत्र लेते हुए अधिकारी ने कहा की इसपर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ज्योति प्रकाश, प्रदीप मौर्य, दुर्गेश श्रीवास्तव, रवींद्र मौर्या, आलोक शर्मा, माहेश्वरी पांडेय. उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ राजीव पांडेय ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment