पिता ने दी तहरीर, रानी की सराय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ: रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गाव मे शौचालय मे गई किशोरी के साथ पडोस मे रह रह रहे युवक ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया।किशोरी को चोटे आई है। किशोरी के चिल्लाने पर जब तक लोग पहुंचे युवक भाग निकला। पीड़िता के पिता ने थाने मे नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है। थाना क्षेत्र के एक गाव मे घर के बाहर बने शौचालय मे किशोरी गई थी। आरोप है कि उसी दौरान गाव मे नेवासे पर रहने वाला युवक भी पहुच गया। युवक के पहुचने पर किशोरी ने चिल्लाना चाहा तो उसने मुह पकड लिया और जोर जबरदस्ती करने लगा इस दौरान किशोरी के चेहरे समेत कई जगहो पर चोटे आई। चीखने की आवाज सुन जब तक लोग पहुचे युवक भाग निकला। सूचना पाकर डायल 112 पहुंची । पीडिता के पिता ने आरोपी युवक मूल निवासी अहरौला थाना क्षेत्र के बसही कटही गाव निवासी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment