.

.
.

आजमगढ़: किसान यूनियन के सदस्यों ने सांसद धर्मेंद्र यादव को पत्रक भेजा


प्रस्तावित पूर्वांचल औधोगिक गलियारा तथा मंदूरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों के लिए लगाई गुहार


आजमगढ़: जनपद के विभिन्न किसान यूनियन के लोग ने आज सांसद धर्मेंद्र यादव से प्रस्तावित पूर्वांचल औधोगिक गलियारा तथा मंदूरी एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित हजारों परिवारों को भूमि हीन तथा बेघर होने से बचाने के लिए
गुहार लगाने पहुंचे।
सांसद धर्मेंद्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव से मिलकर उन सभी नेताओ ने सयुक्त रूप सांसद को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया की एयरपोर्ट विस्तारीकरण से लगभग दर्जनों गावो के हजारों परिवार बेघर व भूमि हीन हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां पर छोटी जोत के किसान है,जिनकी जीविका खेती पर ही निर्भर है।जिनके पास अधिग्रहण किए जाने वाली जमीन के अलावा कोई और जमीन भी नहीं है। उनके घर भी अधिग्रहण में जा रहे हैं, जिससे उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनगणना 2015-16 के अनुसार यहां भूमि क्षेत्र औसतन 1 हेक्टेयर से कम है। इस मामले में प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र मुख्य रूप से कम जमीन वाले किसानों का हैं और क्षेत्र में छोटे व सीमांत किसान मौजूद है जो इस तरह की जमीन अधिग्रहण की परियोजनाओं से सबसे अधिक रूप से प्रभावित होंगे। उन लोगों ने इन परियोजनाओं को रद्द करने के लिए संसद में उनकी आवाज उठाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन राजीव यादव महासचिव सोशलिस्ट किसान सभा,वीरेंद्र यादव महासचिव पूर्वांचल किसान यूनियन, नंदलाल यादव,अवधू यादव,राजशेखर,विनोद यादव आदि लोग थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment