एक ने कैफियात एक्सप्रेस lतो दूसरे ने टावर वैगन ट्रेन के सामने लगाई छलांग
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के कोठवा नर्वे गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद जावेद बुधवार की सुबह घर से निकला था। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मनरा गांव के पास पहुंचा। इस दौरान दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस आ गई। अचानक वह ट्रेन के आगे कूद गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पंहुची और जांच किया। मृतक के पास मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसके घर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त कर दी । वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास बुधवार की सुबह एक 50 वर्षीय शख्स टावर वैगन ट्रेन (रेल ट्रैक पर इलेक्ट्रिक मरम्मत के लिए चलने वाली ट्रेन) के सामने कूद गया। घटना के समय टावर वैगन ट्रेन शाहगंज की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर रानी की सराय और सिधारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहीं। बाद में सिधारी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वह कुर्ता-पायजामा पहने था।
Blogger Comment
Facebook Comment