अचानक हाई वोल्टेज आने से कई घरों के उपकरण व वायरिंग जली
आजमगढ़: बरदह थाना के मुख्य कस्बा में गुरुवार की देर रात में करीब दस बजे विद्युत आपूर्ति चालू होते ही अचानक हुए हाई वोल्टेज के चलते पोल से घर तक गया विद्युत केबिल टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर बाजार निवासी बच्चूलाल 45 वर्ष पुत्र विश्राम बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सीएचसी बरदह ले गए जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बरदह कस्बा निवासी बच्चूलाल रात में घर के बाहर हैड पंप पर पानी लेने जा रहा था। उसी समय विद्युत की सप्लाई बहाल हो गई और हाई वोल्टेज होने से खम्भे से घर में गया केबिल टूट कर बच्चूलाल के ऊपर गिर गया और बच्चूलाल करेंट से झुलस गया । आनन फानन में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह ले गए जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों नें बताया कि रात में अचानक हाई वोल्टेज बिजली आने से कई घरों का पंखा कूलर बिजली का बोर्ड रात में जल गया। मृतक तीन भाई में बड़ा था और मजदूरी करके परिवार का जीवन व्यापान करता था। पत्नी चिंता देवी समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक के एक पुत्र सत्य प्रकाश व दो पुत्री कुसुम व पुष्पा है । सभी की शादी हो गयी है। विद्युत उपकेंद्र बरदह के जेई मो० जियाउद्दीन ने बताया कि दिन में बस्ती के बगल में मेन तार गिरा था। उसको सही कराने के बाद रात में बिजली चालू हुआ था। कैसे हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित हुई यह जांच के बाद पता चलेगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि सत्य प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment