गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना,सड़क पर जानवर आ जाने से अनियंत्रित हुई बाइक
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के इनावभार मे सोमवार की रात्रि में सामने एक जानवर आ जाने के कारण बाइक पर बैठे चाचा की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा भतीजा बाल- बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव 45 वर्ष पुत्र विश्वनाथ यादव बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे। सोमवार को वह अपने भतीजे प्रवीण यादव के साथ बाइक से लालगंज बिजली विभाग के कार्य हेतु गए थे और रात्रि में वापस आ रहे थे । गंभीरपुर मार्टिनगंज मार्ग पर इनावभार के पास जैसे ही वह पहुंचे कि सामने कोई जानवर आ जाने के कारण बाइक चालक प्रवीण यादव बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिर गए । वह तो बाल बाल बच गए , लेकिन पीछे बैठे जयप्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए ,जहां पर डॉक्टरों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी कंचन देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं । वह बिजली विभाग में ठेकेदारी करके अपना और अपने पूरे परिवार का जीवन यापन करते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment