.

.
.

आजमगढ़: पूर्व मंत्री के प्रयास से बिंद्राबाजार में पुलिया निर्माण को 35 लाख स्वीकृत



कार्य हो जाने पर रानीपुर राजमो में कृषि भूमि में जल जमाव से मिलेगी मुक्ति,ग्रामीणों में हर्ष

आजमगढ़: ब्लॉक मोहम्मदपुर की रानीपुर रजमो ग्राम सभा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम सभा में मानी जाती है यहां पर खेती योग्य भूमि है जिसमें ग्राम वासियों द्वारा खेती की जाती है लेकिन बरसात के दिनों में सैकड़ो एकड़ भूमि जल मग्न हो जाती है जिससे कि फसल बर्बाद हो जाती हैं। इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से मिलकर इस समस्या को रखा गया था।
इस संदर्भ में पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताया कि लंबे समय से रानीपुर में ग्राम वासियों की जलजमाव की समस्या रही है जिससे फसल बर्बाद हो जाती थी उसके लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान आई ए एस से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने बिंद्रा बाजार में पुलिया निर्माण हेतु 34 लाख 75000 हजार धन स्वीकृत कर दिया है जिसका टेंडर शीघ्र हो जाएगा। पूर्व मंत्री ने लोक निर्माण के प्रमुख सचिव को इसके लिए धन्यवाद दिया। यह जानकारी पाकर क्षेत्र में अपार हर्ष है वहीं स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment