गैंगस्टर में वांछित अपराधी से अवैध असलहा चोरी की बाइक व जेवरात बरामद
आजमगढ़: पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाला गैंगेस्टर का वांछित 25 हजार रूपये का ईनामिया, हिस्ट्रीशीटर अपराधी को देवगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की बाइक व जेवरात बरामद हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दिनांक 15.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र द्वारा गैंग लीडर मोनू सरोज उर्फ बेबे पुत्र फूलचन्द्र सरोज निवासी चिरकिहिट थाना देवगाँव जनपद आजमगढ व गिरोह के सदस्य अभियुक्त सीताराम यादव पुत्र शेखराज यादव निवासी सिसरेडी थाना बरदह जनपद आजमगढ, रुस्तम पुत्र मुस्लिम निवासी सहबुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, इमरान हैदर उर्फ नेहाल पुत्र दिलदार हुसैन निवासी सहबुद्दीनपुर थाना गौराबादशापुर जनपद जौनपुर, अच्छु उर्फ शुभम यादव पुत्र दिनानाथ निवासी बंगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर और राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी सिसरेडी थाना बरदह जनपद आजमगढ का एक संगठित गिरोह होने व इसके नाजायज गिरोह के सक्रिय सदस्य के साथ अपने स्वयं व गिरोह के सदस्य के आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु चोरी, छिनैती जैसे अपराध कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है। इस आशय का अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट मय तहरीर दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 275/24 धारा 2(ख)(1),3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बरदह द्वारा संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.07.2024 को निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह चिरकिहिट मोड़ पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने का गैंगेस्टर के मुकदमें का वांछित इनामिया अपराधी चोरी की मोटर साइकिल से चिरकिहिट से लालगंज की तरफ आ रहा है। जिसके पास असलहा भी है। इस सूचना पर तत्काल निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय द्वारा उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी व प्रशि0उ0नि0 गिरिजेश यादव को अवगत कराते हुए पुलिस बल के साथ टिकरी से चिरकिहिट की तरफ आकर अपराधी की घेराबन्दी हेतु निर्देशित किया गया। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल काफी तेज गति से आती दिखी, जिसे आशंकावश रोका गया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी को हड़बड़ाहट में रोककर पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी। मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति भागना चाहा कि दूसरी तरफ से उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी व प्रशि0उ0नि0 गिरिजेश यादव मय हमराह हे0का0 संजय कुमार दूबे, का0 अजय कुमार के आ गये। अपने को दोनो तरफ से घिरता देख कर भाग रहे व्यक्ति ने कहा तुम पुलिस वाले मेरा कुछ नहीं कर पाओगे यदि मुझे पकड़ने की कोशिश करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसी बीच भाग रहे व्यक्ति को उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी द्वारा रूकने हेतु कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने अपनी कमर में खुसा हुआ असलहा निकालकर पुलिस बल को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया। इसी बीच भाग रहा बदमाश पुनः असलहा लोड करने का प्रयास करने लगा जिसे उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, प्रशि0उ0नि0 गिरिजेश यादव मय हमराहीयान की मदद से द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मोनू सरोज उर्फ बेबे पुत्र फूलचन्द्र सरोज निवासी चिरकिहिट थाना देवगाँव जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष बताया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर, नाल में फसा हुआ एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व पहने पैन्ट की बाये जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा पहने पैन्ट के बायी जबे से एक अदद मंगलसुत्र छोटा, एक मंगलसुत्र बड़ा पीली धातु, एक अदद चैन पीली धातु का बरामद हुआ। अभियुक्त से बरामद मंगल सुत्र व चैन के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह सामान मै और राहुल निवासी परसौली थाना बरदह आजमगढ़ के साथ मई महीने में बन्द पड़े मकान ग्राम गिडऊर से चुराया था। जहां पर मुझे व राहुल को 25000 रूपये नगद व मेरे पास से मिला हुए दोनो मंगल सुत्र व एक चैन, एक मांगटीका, एक नथिया व एक चांदी का पैजनी मिला था। जिसमें से हिस्से में मुझे 12500 रूपया नगद तथा यह दोनो मंगल सुत्र व चैन मिला था तथा राहुल ने मांगटीका, नथिया व चांदी की पैजनी तथा 12500 रूपया नगद लिया था। रूपया मेरे पास से खर्च हो गया है। अभियुक्त के पास से मिली मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह गाड़ी मेरे द्वारा मार्च महीने में धर्मापुर ठकुरची गांव से एक घर के सामने से चुराकर भाग आया था। तब से यह गाड़ी मै चलाता हूँ। जिसके सम्बन्ध में थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर में मु0अ0सं0 167/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 157/2024 धारा 457,380 भादवि दिनांक 14.05.2024 को पंजीकृत किया गया है। उक्त मोनू सरोज उपरोक्त से तमंचा रखने व वाहन का कागजात मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। तत्पश्चात् पुलिस पर फायरिंग करने व भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मै थाना देवगांव के गैंगेस्टर के मुकदमें में फरार चल रहा था। पकड़े जाने के डर से मै भाग रहा था और आवेश में आकर पकड़े जाने से बचने के लिए मैने आप लोगों को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया था। अभियुक्त मोनू सरोज उपरोक्त थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 275/2024 धारा 3(1),2(ख)(1) गैंगेस्टर एक्ट का नामजद वांछित इनामिया अभियुक्त है। अतः पकडे गये अभियुक्त मोनू सरोज उर्फ बेबे पुत्र फूलचन्द्र सरोज निवासी चिरकिहिट थाना देवगाँव जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष को अन्तर्गत धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 275/2024 धारा 3(1),2(ख)(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना देवगांव आजमगढ़ व मु0अ0सं0 167/2024 धारा 379,411 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व मु0अ0सं0 157/2024 धारा 457,380,411 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार हिरासत पुलिस में समय करीब 01.00 बजे लिया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment