.

.
.

आजमगढ़: 25-25 हजार के इनामी दो गैंगस्टर आए पुलिस के शिकंजे में


महाराजगंज और फूलपुर थाना की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिल कर दबोचा

आजमगढ़: जिले की महाराजगंज और फूलपुर थाना की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार के दो इनामी गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनो मामलों में आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मंगलवार को दिन में पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि महाराजगंज थाना के बृजमनी खुर्द पुलिया से पुलिस ने वर्ष 2023 से 25 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त आकाश यादव उर्फ गुलशन यादव निवासी मनोगा का पूरा थाना महाराजगंज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के ऊपर वर्ष 2018 से 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वांछित होने के चलते इसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। तभी से फरार चल रहा था। वही एक अन्य कार्रवाई में जीयनपुर थाना में गैंगस्टर के अभियुक्त 25000 के इनामी अच्छे लाल यादव को फूलपुर थाना की पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो इनामी अपराधियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment