.

.
.

आजमगढ़: 16.89 लाख के गबन में तत्कालीन प्रधान व सचिव के विरुद्ध एफआइआर


जांच के बाद डीएम के आदेश पर डीपीआरओं ने दिए निर्देश

ब्लाक पवई के अंडिका में हुआ था अंत्येष्टि स्थल का निर्माण

आजमगढ़: विकास खंड पवई की ग्राम पंचायत अंडिका में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में 16 लाख, 89 हजार, 394 रुपये की वित्तीय अनियमिता की पुष्टि जांच में हुई थी। जांच आख्या के आधार पर डीएम विशाल भारद्वाज ने तत्कालीन ग्राम प्रधान दिनेश कुमार और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी(सचिव) जयनाथ राम(वर्तमान में एडीओ आइएसबी ब्लाक बड़गांव मऊ) के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने और दोनों से गबन की गई सरकारी धनराशि की आधी-आधी रकम वसूली के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने ब्लाक पवई के प्रभारी एडीओ पंचायत मनोज श्रीवास्तव को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रभाव से सरकारी धन के गबन के दोनों आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराकर अनुपालन आख्या डीपीआरओ कार्यालय में प्रेषित किया जाए। इस प्रकरण को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय ने भी गंभीरता से लिया था और डीएम को पत्र प्रेषित कर वसूली की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अंत्येष्टि स्थल निर्माण की स्वीकृति मिली थी। जिसके निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से 22 लाख, 70 हजार रुपये निकाले गए थे। जबकि निर्माण लगभग पांच लाख, 81 हजार रुपये से कराया गया था। शेष धनराशि का गबन कर लिया गया। अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के साथ ही शौचालय, स्नानगृह, विश्राम स्थल भी बनवाना था, जो अभी तक अधूरा ही है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि गबन की गई सरकारी धनराशि की पूर्व प्रधान व तत्कालीन सचिव से आधी-अाधी रिकवरी कराई जाएगी। साथ ही दोनों आरोपितों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से एफआइआर कराने का निर्देश प्रभारी एडीओ पंंचायत को दे दिया गया है। जल्द ही अनुपालन आख्या मांगी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment