.

.
.

आजमगढ़: मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,13 गिरफ्तार


अंतर्जनपदीय गिरोह से महंगे उपकरण,मोबाइल एवं 03 कारें बरामद,04 अन्य की पुलिस को तलाश

आजमगढ़: जिले की गंभीरपुर पुलिस एवं स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को मोबाइल टावरों में प्रयुक्त बेशकीमती उपकरण 'अजना' की चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के 13 सदस्यों की गिरफ्तारी की है। उनके कब्जे से लगभग 12 लाख कीमत के कुल 10 इलेक्ट्रानिक उपकरण (अजना) की बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त तीन कार, 10 मोबाइल फोन एवं कुछ रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह उपलब्धि गंभीरपुर क्षेत्र के उमरी श्री गांव स्थित ओवरब्रिज के समीप मिली। पकड़े गए सभी आरोपित मोबाइल टावरों पर कार्य करने वाले पूर्व कर्मचारी बताए गए हैं। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों पर लगे अजना नामक बेशकीमती उपकरणों के चोरी की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को दिन में गंभीरपुर थाना प्रभारी बसंत लाल को सूचना मिली कि मोबाइल टावरों में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह के कई सदस्य क्षेत्र के हरई रामपुर गांव से चोरी के उपकरणों को बेचने के लिए वाराणसी की ओर जाने वाले हैं। थाना प्रभारी बसंत लाल ने इस जानकारी को जिले में तैनात स्वात टीम प्रभारी से साझा किया। पुलिस टीम गठित कर गिरोह को दबोचने की रणनीति बनाई गई और उमरी श्री ओवरब्रिज के समीप घेरेबंदी कर नहर मार्ग से आ रहे तीन कारों को रोक उनमें सवार कुल तेरह लोगों को काबू में कर लिया गया। इस दौरान पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार गिरोह के चार सदस्य बाइक वापस मोड़ कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने कब्जे में लिए गए तीनों वाहनों से 10 अदद इलेक्ट्रानिक उपकरण अजना तथा पकड़े गए लोगों से 10 मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार किए गए लोगों में सुशील कुमार पांडेय ग्राम चन्द्रभानपुर थाना मेंहनगर, निखिल उर्फ कृपाशंकर विश्वकर्मा, सतीश यादव, शुभम पांडेय, रोहित पाठक सभी निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना क्षेत्र गंभीरपुर, संजय साहनी ग्राम मझौली राज थाना सलेमपुर जनपद देवरिया, बृजेश साहनी ग्राम उमापुर व अजय यादव ग्राम वजीरपट्टी थाना क्षेत्र सरायलखंसी, फिरोज मोहल्ला फूलगली थाना दक्षिणटोला तथा महेश गौड ग्राम बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ, अहमद एवं आमिर ग्राम व थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर, जगदीश गुप्ता ग्राम गरया कोल थाना गगहा जनपद गोरखपुर के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने बाइक से भागने वाले साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपितों ने जिले के
बरदह, निजामाबाद, तहबरपुर, मेंहनगर, सरायमीर, कंधरापुर, देवगांव व फूलपुर क्षेत्रों के साथ ही मऊ, वाराणसी तथा गाजीपुर जिलों में मोबाइल टावरों से उपकरणों की चोरी का जुर्म कबूल किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment