वेस्टर्न , शास्त्रीय और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देखने के लिए दर्शक देर रात्रि तक जमे रहे
आजमगढ़: हुनर सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे 20 दिवसीय हुनर समर कैंप का का भव्य समापन समारोह कैंप स्थल प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रांगण में देर रात्रि संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंगिरा भारद्वाज, चिल्ड्रन कॉलेज व स्कूल के प्रबंधक डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की सचिव पूजा सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष इंदिरा देवी जयसवाल, बबिता राय, विजयलक्ष्मी मिश्रा, सपना बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य,डॉक्टर शशी भूषण शर्मा, सुनीता मौर्य, ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य नें माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहें संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान गणेश स्तुति व शास्त्रीय नृत्य के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। नारी शक्ति को प्रदर्शित करते हुए दुर्गा स्तुति के साथ बच्चो नें नारी के विभिन्न रूपों को मंच पर अवतरित किया। मानो ऐसा लग रहा था की नवदुर्गा मंच पर विराजमान है। लिटिल मास्टर ग्रुप द्वारा सावन आया की मनमोहक प्रस्तुति उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर रही थी। चलते चलते, परदेसिया जैसे रेट्रो सॉन्ग और समूह नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम को ऊंचाई पर ले गए। वेस्टर्न और शास्त्रीय नृत्य की जुगलबंदी अचंभित करने वाली थी। एक से एक बढ़कर वेस्टर्न , शास्त्रीय और लोक नृत्य की प्रस्तुति देखने के लिए दर्शक देर रात्रि तक जमे रहें । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही समारोह में नृत्य के प्रशिक्षक श्रेया चित्रांशी, लकी गुप्ता, कमलेश सोनकर, रवि सोनकर को मुख्य अतिथि डॉक्टर अंगिरा भारद्वाज द्वारा स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रवेश कुमार सिंह, सीताराम पांडे नीरज अग्रवाल, केडीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजभूषण सिंह सिसोदिया, मंटू कुमार,शशि सोनकर सहित सभी प्रतिभागी बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment