कांग्रेस नेताओं ने नीट परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज ज़िला/शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में नीट की परीक्षा में हुई अनियमितता के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया कांग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उन्होंने धरना दिया और ज़िलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया। धरने में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफ़ा दो के नारे से ज़िलाधिकारी कार्यालय को गूँजा दिया । कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है एक तो भाजपा सरकार प्रत्येक स्तर पर फ़ीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है जबकि नीट जैसी प्रमुख परीक्षा में अनियमितता कर छात्रों पर दोहरी मार का कुठाराघात किया है । नीट यू.जी. 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी हुआ था जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और हरियाणा में नीट परीक्षा से संबंधित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं जिस्म पर पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण होने की आशंका है । परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए जिस कारण कई छात्र अवसाद में है। परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी नेट परीक्षा को ही अनियमितता के कारण अगले दिन रद्द कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आवाज़ उठाने पर सीबीआई जांच की अनुशंसा सरकार द्वारा कर दी गई है इससे नीट की परीक्षा में हुई धांधली के आरोपों को और बल मिलता है। कांग्रेस पार्टी या मांग करती है कि युवाओं के भविष्य को रौंदने का प्रयास करने वाले शिक्षा माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए साथ ही इन सभी धांधली की ज़िम्मेदारी लेते हुए माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपने पद से तत्काल इस्तीफ़ा दें। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि भाजपा की सरकार में पेपर लीक का मामला देश की बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरा है एक तो सरकार पहले ही से नौजवानों को रोज़गार देने में असफ़ल है उसपर से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में की गई धांधली से भविष्य में देश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का भी षड़यंत्र रच रही है क्योंकि यह सरकार जहां धंधा वहां चंदा के फ़ार्मूले पर चल रही है यह सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। छात्र देश का भविष्य होता है और देश के भविष्य के साथ भाजपा विश्वास घात करने पर तुली हुई है केवल नीट ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं का पेपर लीक होना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है मैं मांग करता हूं की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जो तरह-तरह से अपने बयान बदल रहे हैं वह अपने पद से तत्काल इस्तीफ़ा दें। विपिन पाठक पुर्व प्रत्याशी विधानसभा गोपालपुर ने कहा कि सरकार फीस बढ़ाकर किसान,मज़दूर,ग़रीब असहाय बच्चों को शिक्षा से रोकने का प्रयास कर रही है साथ ही साथ हर प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करके उन्हें आगे बढ़ने से रोकना चाहती है देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र अपने भविष्य को लेकर के चिंतित है कांग्रेस पार्टी इस तरह हो रहे पेपर लीक की भतर्सना करती है । शहर महासचिव रियाज़ुल हसन ने कहा कि भाजपा सरकार या मोदी सरकार जब से इस देश की सत्ता पर काबिज़ है देश की जनता को अपने छल कपट से बर्बाद कर रही और देश को भी बर्बाद कर रही देखिए यह बर्बादी कहां जाकर रुकती है देश की जनता अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन पाठक, रामगणेश प्रजापति, रियाजुल हसन,प्रदीप कुमार यादव, संदीप कपूर, गोविंद शर्मा, पूर्णमासी प्रजापति, श्यामदेव यादव, ओमप्रकाश यादव, मन्तराज यादव, बालचंद राम, ओमप्रकाश सरोज,नामी चिरैयाकोटी, समीर अहमद, अशहद शेख, प्रेमचंद पाठक, शंभू शास्त्री, बगेदू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment