आजमगढ़ : मां पर लोहे की राड से प्राणघातक हमला कर उसे मौत की नींद सुला कर फरार हुए अर्द्ध विक्षिप्त युवक को मुबारकपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह सीमावर्ती क्षेत्र के गोंछा गांव के समीप धर दबोचा। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद कर लिया है। मुबारकपुर क्षेत्र के अमिलो ग्राम निवासी 26 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त सुनील गोंड़ ने मंगलवार को दिन में अपनी मां सुखिया देवी पर लोहे की राड से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हत्यारोपी पुत्र सुनील मौके से भाग निकला। घटना के वक्त घर पर मृतका अकेले थी। इसकी जानकारी परिवार वालों को घर लौटने पर हुई। इस संबंध में मृतका के पति उधव गोंड की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में फरार चल रहे सुनील गोंड के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस हत्यारोपित सुनील की तलाश में जुटी थी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी सुनील थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गोंछा गांव के समीप देखा गया है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर घेरेबंदी कर उसे काबू में कर लिया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment