संघ के दिवंगत वरिष्ठ सदस्यों के चित्रों का अनावरण किया गया
आजमगढ़: दी टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा दिनांक 26-06-2024 दिन बुधवार को अपराह्न 3:30 बजे ठंडी सड़क रोड मड़या आजमगढ़ स्थित गरुण होटल के सभागार में सत्र 2024-2025 हेतु चयनित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण एवं साथ ही संघ के दिवंगत वरिष्ठ सदस्यों के चित्रों का अनावरण का कार्यक्रम आहूत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत ने चयनित पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण कराया तथा अधिवक्ता हितार्थ शासन एवं बार कौंसिल द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव रमेश प्रसाद जायसवाल ने अधिवक्ता हितों के लिए सतत जागरूक रहने की बात कही। समारोह में संघ के वरिष्ठ सदस्य एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवधेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, सतीश चंद्र गुप्त, विनोद कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, संतोष वर्मा, विपिन गुप्ता, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रभात बरनवाल, बद्री प्रसाद गुप्त, रमेश कुमार यादव ,अनिल कुमार सिंह, संतोष उपाध्याय, विकास वर्मा, राधा रमन पाठक सहित जनपद के विभिन्न संघो के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राज नारायण गुप्त तथा संचालन संघ के मंत्री श्री सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव एवं विपिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
Blogger Comment
Facebook Comment