.

.
.

आजमगढ़: पालिका अध्यक्ष और ईओ ने पौधारोपण अभियान का किया शुभारंभ



केवल पर्यावरण दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए यह अभियान - सरफराज आलम


आजमगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के कुंवर सिंह उद्यान में बुधवार को नगर पालिका आजमगढ़ के अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर के नेतृत्व में पौध रोपण का कार्य किया गया। इस दौरान नगर पालिका के ईओ रोहित यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह पौधे नहीं बल्कि जिंदगियां हैं। इसकी देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल पर्यावरण दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि हर महीने लोगों को अपनी तरफ से पौधों को लगाना चाहिए और उनको सींच कर देखभाल कर बड़ा करना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज जो टेंपरेचर 50 से 52 डिग्री चल जा रहा है यह सब हम ही लोगों की देन है। जिन्होंने पौधों का संरक्षण नहीं किया। ऑक्सीजन की कमी हो रही है। लोग बैठे-बैठे मर जा रहे हैं। इसलिए इन पौधों को लगाना हमारी जिम्मेदारी है और यह हम लोग को जिंदगी देते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज वह सात पौधे लगाकर इसकी शुरुआत कर रहे हैं और प्रशासन से 10000 पौधों की डिमांड किए हैं। जिनको आने वाले दिनों में नगर पालिका की तरफ से लगवाया जाएगा और सभी नगर पालिका के माली व गार्डनर को निर्देश दिया गया है कि सभी पौधों की प्रतिदिन देखभाल करनी होगी। उनको पानी दिया जाएगा और इसकी हर 15 दिन पर मॉनिटरिंग की जाएगी। पार्कों के सौंदर्यीकरण के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस पार्क के अलावा एक और पार्क ADA के द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इन दोनों पार्कों को आने वाले दिनों में और बेहतर बना दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment