.

.
.

आजमगढ़: प्रेमिका को मोबाइल देने पहुंचे प्रेमी को करनी पड़ी शादी


थाने पर हुआ समझौता तो दोनो पक्ष शादी को हुए राजी

आजमगढ़: दीदारगंज थाना के राजापुर गांव में गुरुवार रात करीब 11 बजे प्रेमिका को मोबाइल देने आए प्रेमी को शक होने पर प्रेमिका के नाना ने 112 नंबर डायल को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को थाने ले गई। दोनों पक्षों में आपसी समझौते के बाद शनिवार शाम चेतेश्वर धाम चितारामहमूदपुर मंदिर पर दोनों ने शादी रचाई। साहब लाल की पुत्री चांदनी राजापुर गांव में नाना तिलकधारी के यहां रहती है। जिसका बरौत थाना सरपतहां जौनपुर निवासी जियालाल के पुत्र अमर से लगभग दो वर्ष से प्रेम चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। बातचीत के जरिए अमर रात लगभग 11 बजे चांदनी से मिलकर मोबाइल देने राजापुर गांव पहुंच गया था। शक होने पर चांदनी के नाना ने पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और आपसी समझौते से दोनों की शादी के लिए राजी हो गए। प्रेमी युगल ने चेतेश्वर धाम चितारा महमूदपुर पर शादी रचाई। ग्राम प्रधान राजापुर भाईलाल व दोनों पक्षों से दर्जनों लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment