.

.
.

आजमगढ़: मतगणना में विशेष सावधानी बरतें कार्यकर्ता साथी - धर्मेंद्र यादव



सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिल कर पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने की मांग की

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी लोकसभा आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव आयोग कुल पड़े मतों की संख्या को सार्वजनिक नहीं किया, जिला निर्वाचन अधिकारी से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मतगणना में पारदर्शिता बरतने की मांग की तथा आपत्तियों का तत्काल निस्तारण करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की मांग की
देशभर में भ्रामक एग्जिट पॉल के माध्यम से इंडिया गठबंधन के मनोबल गिराने का कुत्सित प्रयास है ।
जब रिजल्ट आएगा इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है । इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देश के युवाओं को पेपर लीक, अग्निवीर, बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। देश और प्रदेश की जनता को तमाम दुश्वारियां से निजात मिलेगी।
चुनाव में अपना आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया, मतगणना में जिन कार्यकर्ता साथियों की ड्यूटी लगी है उनसे मतगणना में विशेष सावधानी बरतने की अपील किया । प्रेस के साथियों से उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभाने का भी आवाहन किया ।
उक्त अवसर पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, संग्राम यादव, एच एन पटेल, नफीस अहमद , पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव रामदुलार राजभर पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव, वीरेंद्र यादव ,विवेक सिंह, दीपचंद विशारद ,राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment