सलामी गारद में शामिल पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार दिया
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में स्थित सभी प्रकोष्ठों पर बारीकी से नजर गड़ाई और कहीं कोई कमी नजर आने पर मातहतों की क्लास भी लगाई। निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे एसपी अनुराग आर्य को सर्वप्रथम गारद की सलामी दी गई। इस दौरान उन्होंने गारद में शामिल जवानों की वर्दी पर ध्यान दिया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी तथा आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक, शिकायत प्रकोष्ठ शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। सलामी का नेतृत्व कर रहे गारद कमाण्डर द्वारा दी गयी कमाण्ड एवं सलामी गारद में शामिल समस्त पुलिस कर्मियों का टर्न आउट उच्चकोटि का पाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आरक्षियों द्वारा अग्निशामक यंत्रों के संचालन को बारीकी से परखा। फिर उन्होंने क्वार्टर गारद एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन ग्राउन्ड में बच्चों के मनोरंजन हेतु संचालित कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पटल प्रभारी को कण्डम वाहनों की नीलामी हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण कार्यक्रम में उनके द्वारा आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक कक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ शाखाओं निरीक्षण किया गया, अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टियां अध्यावधिक पूर्ण पायी गयी, फिर भी उन्होंने मातहतों को समय से पत्रावालियों का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने परिसर की साफ-सफाई एवं शीतल पेय जल व्यवस्था पर भी नजर डालते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परिसर में स्थित श्वान कक्ष पहुंच कर पुलिस परिवार के विशेष सहयोगी खोजी कुत्ते के स्वास्थ्य एवं उसके भोजन व्यवस्था की भी खोज खबर ली।
Blogger Comment
Facebook Comment