.

.
.

आजमगढ़:मारपीट कर युवक की हत्या के 06 आरोपित गिरफ्तार


गंभीरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद किया

आजमगढ़: मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को गंभीरपुर थाना के उप निरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी ने सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे असाउर टीकर मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के महंगुपुर गांव निवासी सुरेंद्र पुत्र तेरस ने गंभीरपुर थाना में तहरीर दिया था कि मेरे विपक्षी मनोज पुत्र पुनवासी, राजू पुत्र पुनवासी, चंद्रशेखर पुत्र पुनवासी, चंदन पुत्र चंद्रशेखर, मोहित पुत्र मनोज, रोहित पुत्र मनोज मेरे भतीजे प्रदुम पुत्र वीरेंद्र को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस द्वारा धारा 323,504,308,304,34 मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी। सोमवार को उप निरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी मामले मे वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र पुनवासी, राजू पुत्र पुनवासी, चंद्रशेखर पुत्र पुनवासी, चंदन पुत्र चंद्रशेखर, मोहित पुत्र मनोज,रोहित पुत्र मनोज जो सुबह लगभग 8:00 बजे असाउरटीकर मोड़ पर मुम्बई भागने के फिराक मे खड़े थे उन्हें तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त डंडा लाठी बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment