मुबारकपुर कस्बा के पुरा सोफी मोहल्ला स्थित एक कारखाने में टेबल फैन में उतरा करेंट
आजमगढ़: मुबारकपुर कस्बा के पुरा सोफी मोहल्ला स्थित एक कारखाने में करंट की चपेट में आकर बुनकर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कारखाने में लगे टेबल फैन में उतर रहे करंट की चपेट में आने से हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुरा सोफी मुहल्ला निवासी चंद्रकेश चौहान (35) साड़ी बुनाई का काम करता था। रोज की भांति वह बुधवार की सुबह लगभग छह बजे अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित कारखाने पर पहुंचा। यहां वह अपने काम करने के स्थान को व्यवस्थित करने लगा। इस दौरान कारखाने पर लगे पंखे को वह अपनी तरफ घुमाने चला गया। पंखे में करंट उतर रहा था। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कारखाने में बुनकर की मौत होने की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर कारखाना मालिक मुबारकपुर के पुरा दुल्हन मोहल्ला निवासी फिरोज भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पुलिस तक पहुंची तो मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो पुत्रियों का पिता था।
Blogger Comment
Facebook Comment