.

.
.

आजमगढ़: एसकेडी के विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया



रैली व नुक्कड़ नाटक से लोगों को बताया एक मत की कीमत

आजमगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहानगंज धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा रैली निकालते हुए स्लोगन, नुक्क्ड़ नाटक, आदि के द्वारा लोगों यह बताया गया कि उनके एक मत की कीमत कितना अधिक होती है।
जहानागंज में विकास खण्ड मुख्यालय के सामने, मुख्य चौक और सैयद मोढ़ पर बच्चों के नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी थी। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने यह दर्शाया कि देश के विकास को नई दिशा देने के लिए उनके एक वोट का क्या महत्व है। सभी लोगों को अपने इस गौरव को समझना होगा कि वे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं और लोकतंत्र तभी मजबूत बना रहेगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित करें। मतदान पर्व का दिन ऐसा पर्व होता है जो पांच साल तक देश के भविष्य को दिशा देता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस स्वर्णिम दिन के महत्व को समझना होगा। सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की यही पुकार, मत देना अपना अधिकार, पहले मतदान, फिर जलपान आदि स्लोगन से बच्चों ने अपने संदेश को जन जन तक पहुंचाया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अंजली, अनन्या, अभिनव, अक्षिति, आदित्य आदि बच्चों के प्रयास की काफी सराहना हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्रीकान्त सिंह, संतोष, दिनेश, प्रमोद, विद्योतमा, नेहा आदि लोगों का प्रयास सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment