.

.
.

आजमगढ़: पेपर लीक के मामले भाजपा की गलती नहीं षडयंत्र है - डिंपल यादव



समाजवादी सरकारों में जिले का विकास पहली प्राथमिकता रही है

सपा सांसद ने भोजपुरी में भाषण की शुरू कर जनसमूह का दिल जीता

आजमगढ़ : सदर लोकसभा क्षेत्र के मेहनगर अंतर्गत खरिहानी बाजार में आयोजित जनसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने भोजपुरी बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा की आजमगढ़ के ई पवित्र पावन धरती के हम दूनो हाथ जोड़ के नमन करत हई। ई आजमगढ़ हवे न ई हम समाजवादियन के करेजा में बसल हौ। एकरे माटी के कण कण से हमनी के प्यार बाटे और हमनी के मरते दम तक ई प्यार और लगाव ऐसे ही बनल रही ।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा की प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले भाजपा की गलती नहीं षडयंत्र है । यह नौजवानों के साथ छलावा है । यह बातें मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने कही । उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के दिल में समाजवादी रंग पूरी तरह से चढ़ गया है। दोहराया कि यह रंग आजमगढ़ में पहले से चढ़ा था, चढ़ा है और चढ़ा रहेगा। यही कारण है कि भाजपा शासन काल में भी शासन व प्रशासन का आजमगढ़ पर कोई दबाव नहीं चल पा रहा है। केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश की दुर्दशा की चर्चा करते हुए कहा कि बेरोजगारी व महंगाई चरम पर पहुंच गई है। किसान बदहाल हो चुका है । अर्थव्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है । इसलिए 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। यह युवाओं के भविष्य का चुनाव है । बेरोजगारी ,महँगाई तथा महिलाओं के उत्थान का चुनाव है । इसलिए आप सभी गठबंधन की सरकार का अपना पूरा समर्थन दें। कहा कि समाजवादी सरकारों में आजमगढ़ का विकास पहली प्राथमिकता रही है । उन्होंने मैनपुरी से ज्यादा अंतर से आजमगढ़ से जीत की उम्मीद जतायी । प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को चुनाव जीतने के बाद प्राण जाय पर वचन न जाए की तर्ज पर आजमगढ़ के विकास की याद दिलायी । उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनते ही अग्नि वीर योजना बंद कर दी जाएगी। महिलाओं को एक लाख रुपया साल मिलेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment