बैनर,स्लोगन लिखी तख्तियां,वाद्ययंत्र ले कर गांव की गलियों में घूमे बच्चे
आजमगढ़: समय खड़ा है सामने - जो कह रहा है लौट कर, तू वोट कर , तू वोट कर, ये मूल मंत्र यंत्र का, ये मंत्र लोकतन्त्र का, ये देशहित का सूत्र है,तू देशहित में वोट कर। तू वोट कर, तू वोट कर, आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखित कविता की इन पंक्तियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल कंधरापुर के छात्र छात्राएं चरितार्थ करते नजर आए। छात्रों ने ग्राम टंडवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव वालों को एक वोट की कीमत समझाने के साथ साथ ये भी बड़े आसानी से समझाया कि, यदि कोई आपका वोट खरीदने की कोशिश करे तो आपको 1950 पर शिकायत दर्ज कराए। इसी के साथ ही 1950 के महत्व को बताते हुए कहा कि अगर कोई प्रत्याशी ने इस तरह की हरकत की तो उसका नामांकन भी रद्द हो जायेगा। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के निर्देश के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी के लिए की गई अपील। बच्चे स्कूल के बैनर , जागरूकता अभियान को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने वाले वाद्ययंत्र, नारे लिखीं हुई तख्तियों के साथ गांव की गलियों में जनता से ' एक वोट के अधिकार ' राजनीति में सत्ता के बने रहने और परिवर्तन की बात करते हुए नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया। शिक्षक वर्ग ने इस दौरान रास्ते में अनुशासन के बने रहने का विशेष ध्यान रखा। छात्राओं ने महिलाओं को वोट देने कि तारीख को याद रखने के लिए मेंहदी जैसी रचनात्मक कला का उपयोग किया। आपका एक वोट भारत की दिशा और दशा दोनों ही बदल सकता है। एक बात जो आप सभी देशवासियों को ये भी ध्यान में विशेष रूप से ध्यान में रखनी चाहिए कि यदि आप अपनी भागीदारी नहीं सुनिश्चित करते हैं तो आपको बनने वाली सरकार से महंगाई, रोजगार, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार पे आरोप नहीं लगाना चाहिए। बच्चों ने ये भी कहा कि हम सब वोट देने के अधिकार से वंचित होने के बावजूद इसलिए जागरूकता अभियान चला रहें हैं ताकि आप भारत का भविष्य, अपना भविष्य और हमारा भविष्य तय करने में अपना योगदान दें। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आलोक जयसवाल, शिक्षिका लूथी चक्रवर्ती, शिक्षक देवेश मिश्रा, अखिलेश यादव, सौरव सेंगर, संतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्र - छात्राएं मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment