रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहता गांव में हुई घटना
आजमगढ़: जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेहता गांव में बुधवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृत मजदूर के परिजनों में कोहराम मच गया। बेहता गांव में मंगलवार को वैवाहिक समारोह आयोजित था। जिसमें टेंट लगाया गया था। टेंट के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। वैवाहिक समारोह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह टेंट खोला जा रहा था। टेंट हाऊस संचालक ने टेंट खोलने के लिए बेहता गांव निवासी नीरज (18) को लगाया था। नीरज टेंट खोल रहा था कि इसी दौरान ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर चीख- पुकार मच गई। कुछ ही देर में रानी की सराय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बीए का छात्र था और उसके दो भाई व चार बहन बताए गए हैं। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment