.

.
.

आजमगढ़:बीएसएफ जवान की कश्मीर में सड़क हादसे में मौत


शहर कोतवाली के कोलघाट निवासी परिवार में मचा कोहराम

आजमगढ़: शहर कोतवाली के कोल बाजबहादुर (कोलघाट) गांव निवासी बीएसएफ जवान करन कुमार की कश्मीर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक करन कुमार के साथी प्रवीण कुमार ने फोन कर सूचना दी तो स्वजन पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक बारगी तो उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा था लेकिन बहन गंगा और सरस्वती ने दूसरी बार पूछा तो उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। दो बहनों में इकलौते भाई करन कुमार की मौत से उनकी मां विद्या देवी तो बेसुध हो गई हैं।
शहर के निजी संस्थान में काम करने वाले स्व. चंदशेखर के इकलौते पुत्र करनकुमार की बीएसएफ में 2011-12 में लातूर में भर्ती हुई थी। उसके बाद गुजरात और इस समय कश्मीर में तैनाती हुई थी। करन कुमार के साथी प्रवीण कुमार के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार बहन गंगा ने बताया कि हेड क्वार्टर से पानी का ट्रैंकर पहुचांने का आदेश मिलते ही वे जा रहे थे। सुबह लगभग 9.30 बजे ट्रैंकर चालक टेढ़े रास्ते पर संतुलन खो बैठा और ट्रैंकर खाईंं में पलट गया, जिसके नीचे दब जाने से करन की मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment