जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर मुहल्ले की घटना
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर मुहल्ला निवासी एक युवक ने अबूझ हाल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाली के आर्यनगर वार्ड के रहने वाले संतोष उर्फ पिंटू (35) आजाद नगर मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था। चर्चा रही को उसने एकतरफा प्यार में यह कदम उठाया है । सोशल मीडिया पर अक्सर ही ऐसी पोस्ट करता रहता था लेकिन किसी ने भी उसके पोस्ट पर ध्यान नहीं दिया। सोमवार की शाम वह अपने दुकान के बगल में स्थित एक कमरे में चला गया। जहां पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। शाम में मां कमरे पर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतक के एक भाई व एक बहन बताए गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। लड़के के प्रेम प्रसंग के बारे में घर वालों ने अनभिज्ञता जताई।
Blogger Comment
Facebook Comment