.

.
.

आजमगढ़: डा० राजेश तिवारी का पूरा जीवन होम्योपैथी के लिये समर्पित था - डा० भक्तवत्सल


होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने असामयिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़: होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में शुक्रवार को शहर के प्रतिभा निकेतन स्कूल एटलस पोखरा में शोकसभा का आयोजन किया गया। सदस्यों ने संगठन के प्रति समर्पित व श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर स्व.डॉ. राजेश तिवारी के असामयिक निधन पर शोक जताया। लोगों ने गतात्मा को अश्रुपूरित श्रद्धाजलि अर्पित की।
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. भक्तवत्सल ने कहा तिवारी जी सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी थे । उनका पूरा जीवन होम्योपैथी के लिये समर्पित था। प्रकृति प्रेमी,गोशाला के प्रति अनुराग ,योगा के बारे में उनकी काफी रुचि थी,ओ हमे निरंतर याद आते रहेंगे। हमाई अध्यक्ष डॉ. देवेश दुबे ने कहा तिवारी जी का संगठन के प्रति काफी अनुराग था ,उनके जाने से संगठन की काफी क्षति हुई है ।कभी भी किसी सेमीनार में जाना हो तिवारी जी हमेशा तैयार रहते थे। तिवारी जी के सहपाठी रहे डॉ. चमन लाल ने उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर डा. राजेन्द्र राजपूत, डा.अजय राय,डा. प्रमोद गुप्ता,डा. नवीन दूबे, डॉ.एस. के .राय,डा.नीरज सिंह,डा. रणधीर सिंह,डा. नेहा दूबे, डा. रीना राजपूत, डा. अभिषेक राय, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. चमनलाल, डॉ. राजकुमार राय,डा. सी. जी.मौर्य,डा. इस .सी .सैनी ,डा. राजीव पांडेय,डा. एच.एन.पाठक,डा. बी .पांडेय,मो.अफजल,डा.अविनाश श्रीवास्तव, रमाकांत वर्मा,डा. मनोज मिश्रा,डा. राजीव आनंद अजेंद्र राय,,डा. नीरज दूबे, डा. अनुतोष वत्सल,डा.मनोज मिश्र, नरेन्द्र श्रीवास्तव, डा. सिद्धांत, डा. बृजेश सिंह,डा. सुरेंद्र सिंह, सेराज अहमद,मनोज पांडेय,अरविंद यादव,राकेश यादव, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment